ODI World Cup 2023: भारत आने वाली टीमों के लिए यादगार होगा वर्ल्ड कप, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का बड़ा बयान

KNEWS DESK- भारत अपनी शानदार मेहमाननवाजी के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस बात का सबूत पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी मिला। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बीते बुधवार (27 सितंबर) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंची। भारत में पाकिस्तान क्रिकेटर्स का बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया। पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की मेहमाननवाजी से बेहद ही खुश दिखाई दिए। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि भारत में आने वाली टीमों के लिए ये वर्ल्ड कप यादगार रहेगा।

इरफान पठान ने एक ट्वीट के ज़रिए भारत की मेहमाननवाजी को लेकर बात की। उन्होंने कहा हमारी मेहमाननवाजी से काफी हैरान है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हमारी मेहमाननवाजी से हैरान हैं काफी लोग. हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि जिंदगी के हर दायरे में सबसे अच्छे मेजबान हैं. एक देश और लोगों के रूप में हम ऐसे ही हैं. वर्ल्ड कप खेलने आने वाली सभी टीमों के लिए ये यादगार टूर्नामेंट होगा.”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए हैदराबाद पहुंच गई है, जहां पहुंचने के बाद टीम के कई खिलाड़ी भारत की मेहमाननवाजी से काफी खुश और हैरान दिखाई दिए थे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए लिखा था, यहां हैदराबाद में प्यार और सपोर्ट देख हैदरान हैरान हूं! वहीं टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, “अब तक का शानदार स्वागत!” इसके अलावा पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए लिखा, “यहां के लोगों की ओर से शानदार स्वागत. सबकुछ बहुत ही आसान था. अगले 1.5 महीनों के लिए उत्साहित हूं।

ये भी पढ़ें-  घर में बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेट कॉफी, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

About Post Author