25 अक्टूबर का दिन और विराट कोहली, क्या टूटेगा ‘डेट का डर’? सिडनी में होगी असली परीक्षा

KNEWS DESK- भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं। मौजूदा सीरीज के पहले दो वनडे में लगातार डक (0 रन) पर आउट होकर कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

हालांकि, 25 अक्टूबर का दिन कोहली के करियर में अब तक शुभ नहीं रहा है। आंकड़े बताते हैं कि जब-जब यह तारीख आई है, विराट का बल्ला खामोश ही रहा है।

अब तक विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 25 अक्टूबर को कुल 4 मैच खेले हैं। इन चारों मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 66 रन बनाए हैं — यानी औसतन 16.5 रन प्रति मैच।

आइए नज़र डालते हैं इस तारीख को खेले गए उनके मैचों पर —

2009 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ: 30 रन

2011 – इंग्लैंड के खिलाफ: 0 रन (खाता तक नहीं खुला)

2015 – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ: 7 रन

2017 – न्यूजीलैंड के खिलाफ: 29 रन

इन चार मैचों में उनका सबसे बड़ा स्कोर 30 रन रहा है, जो 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।

दिलचस्प बात यह है कि ठीक 16 साल बाद एक बार फिर 25 अक्टूबर को विराट कोहली का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस बार मैदान सिडनी का है, जहां उनका रिकॉर्ड अब तक खास नहीं रहा।

पिछली 10 पारियों में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 90 रन बनाए हैं। यानी लंबे समय से वो वहां बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। मौजूदा सीरीज में भी दो पारियों में उनका खाता नहीं खुला है — इसलिए सिडनी का यह मैच उनके लिए “करो या मरो” जैसा साबित हो सकता है।