KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने के बाद अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में अपनी नई पारी शुरू करने की तैयारी कर ली है। उन्हें इस लीग के आगामी संस्करण के लिए ऑफिशियली साइन कर लिया गया है।
ILT20 की नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होनी है, जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अश्विन को इस लीग में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
अश्विन ने इससे पहले खुद कहा था कि अगर वह इस लीग के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तो उन्हें कोई खरीदार जरूर मिल जाएगा। अब उनके करीबी दोस्त और पूर्व क्रिकेट विश्लेषक प्रसन्ना अगोरम ने एक बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है “अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अश्विन जल्द ही ग्लोबल टी20 लीग में कप्तान बन सकते हैं।”
इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन न केवल ILT20 में खेलेंगे, बल्कि वे किसी फ्रेंचाइजी के कप्तान भी बन सकते हैं।
प्रसन्ना के पोस्ट से यह भी संकेत मिलते हैं कि अश्विन ILT20 के अलावा अन्य विदेशी फ्रेंचाइजी लीग्स में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं। टी20 लीग्स में उनका अनुभव और रणनीतिक सोच उन्हें टीम लीडरशिप के लिए एक मजबूत विकल्प बनाती है।
रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। वे टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं और टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने कई मौकों पर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। IPL में भी वे पंजाब, दिल्ली और राजस्थान जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं और कप्तानी का अनुभव भी हासिल किया है।
अब जब वह IPL से संन्यास ले चुके हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि ILT20 में वह किस टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और क्या उन्हें वास्तव में कप्तानी का मौका मिलता है।