KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 34वां मैच आज यानि 3 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि यह मुकाबला नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पिछल मैचों की बात करें तो अफगानिस्तान ने 6 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है। जबकि नीदरलैंड्स ने 6 में से 2 मैच जीते हैं।
नीदरलैंड्स की टीम 179 रन पर ऑलआउट
अफगानिस्तान के सामने शानदार शुरुआत के बाद नीदरलैंड्स की टीम 179 रनों पर ढेर हो गई। एक समय नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, लेकिन उसके बाद डच बल्लेबाज तब चल मैं आया की तर्ज पर आउट होते रहे और पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई। नीदरलैंड्स के लिए साइब्रैंड एंजलब्रेट ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट चटकाए।
नीदरलैंड्स का स्कोर 178/9
46 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 9 विकेट पर 178 रन है। आर्यन दत्त 20 गेंदों में 9 और पॉल वैन मीकेरेन 23 गेंदों में चार रन पर हैं। दोनों स्कोर को 200 तक ले जाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
नीदरलैंड्स का 9वां विकेट गिरा
42वें ओवर में 169 के स्कोर पर नीदरलैंड्स का 9वां विकेट गिर गया है। रूलॉफ वान डर मर्व 33 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने आउट किया।
ये भी पढ़ें- 28 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 123 रन, नूर अहमद ने साकिब जुल्फिकार को भेजा पवेलियन