KNEWS DESK- एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही विवादों की गर्माहट मैदान से बाहर महसूस की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि इस टूर्नामेंट का असली विजेता न तो भारत होगा, न पाकिस्तान और न ही श्रीलंका — बल्कि जीत ब्रॉडकास्टर्स की होगी।
बासित अली ने दावा किया कि आजकल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट केवल खेल नहीं, बल्कि एक ‘कमर्शियल इवेंट’ बन चुके हैं। उनके अनुसार, “मैदान में मौजूद खिलाड़ी नहीं, बल्कि ब्रॉडकास्टर्स तय करते हैं कि मैच का नतीजा क्या होगा। एशिया कप का असली उद्देश्य टीआरपी और मुनाफा है, न कि क्रिकेट।”
एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। लेकिन टूर्नामेंट की सबसे अधिक चर्चित भिड़ंत होगी भारत और पाकिस्तान के बीच, जो 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे ग्रुप स्टेज में ही यह हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
बासित अली के इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या यह सिर्फ एक कटाक्ष है या फिर क्रिकेट की पारदर्शिता पर सीधा हमला? उनका यह कहना कि “जो जीतेगा, वो ब्रॉडकास्टर्स होंगे” इस ओर इशारा करता है कि मैचों के पीछे व्यावसायिक हित ज्यादा प्रभावी हो चुके हैं।
बासित अली के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने उनके बयान को “कड़वा सच” कहा, तो कई क्रिकेट प्रेमियों ने इसे खेल और खिलाड़ियों का अपमान माना।
एशिया कप हमेशा से ही उपमहाद्वीप की क्रिकेट भावना का प्रतीक रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत-पाकिस्तान मैचों को लेकर बढ़ती ब्रांडिंग और व्यावसायिककरण ने कई बार इसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।