IPL 2026 से बाहर हुए मुस्ताफिजुर रहमान, BCCI के निर्देश पर KKR को करना पड़ा रिलीज

KNEWS DESK- बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है।

देवजीत सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि केकेआर उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है, तो बोर्ड इसकी अनुमति देगा। बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए थे।

मुस्ताफिजुर को टीम में शामिल किए जाने के बाद केकेआर को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फैन्स के अलावा कुछ राजनेताओं और साधु-संतों ने भी बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए थे। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी है और कई हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में दो हिंदुओं की हत्या के बाद भारत में बांग्लादेश को लेकर विरोध और तेज हो गया था।

इस बीच BCCI, आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ियों के वीज़ा मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के साथ लगातार संपर्क में है। बांग्लादेश की टीम को ग्रुप स्टेज के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। बोर्ड को भरोसा है कि वीज़ा को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई थी। हालांकि, आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में केकेआर ने मुस्ताफिजुर रहमान पर बड़ा दांव खेला था, लेकिन अब परिस्थितियों के चलते उन्हें रिलीज करना पड़ा।

30 वर्षीय मुस्ताफिजुर रहमान इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 60 आईपीएल मैचों में 28.44 की औसत और 8.13 की इकोनॉमी रेट से 65 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल 2026 से उनका बाहर होना न सिर्फ केकेआर बल्कि लीग के लिए भी एक बड़ा फैसला माना जा रहा है, जिस पर क्रिकेट जगत की नजरें टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *