मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, लखनऊ के मिशेल मार्श ने की शानदार शुरुआत

KNEWS DESK –   इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है।

इस मुकाबले से पहले ही मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा जब यह घोषणा की गई कि टीम के सीनियर बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण आज का मैच नहीं खेलेंगे। हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद बताया कि रोहित को हल्की चोट है और मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें आराम दिया गया है। गौरतलब है कि रोहित हाल के मैचों में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।

लखनऊ की पारी की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट के गेंदबाजी से हुई। पहले ओवर में मिशेल मार्श ने एक शानदार चौका लगाया, जबकि एडेन मार्कराम ने अभी तक खाता नहीं खोला है। एक ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है। मैच में दोनों टीमों की रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुंबई की बल्लेबाज़ी पर अतिरिक्त दबाव होगा, वहीं लखनऊ की टीम इस मौके का फायदा उठाना चाहेगी।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन:

विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन:

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.