KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहम मुकाबले से कुछ घंटे पहले बड़ा बदलाव किया है। टीम ने चोटिल स्पिनर विग्नेश पुथुर की जगह लेग स्पिनर रघु शर्मा को स्क्वाड में शामिल किया है। पुथुर दोनों पिंडलियों में लगी गंभीर हड्डी की चोट के कारण मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं।
केरल के बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में कप्तान रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के अहम विकेट चटकाए थे। अब वह मुंबई इंडियंस के मेडिकल और स्ट्रेंथ-कंडीशनिंग स्टाफ की निगरानी में रहेंगे और टीम के साथ यात्रा जारी रखेंगे, लेकिन मैदान पर नजर नहीं आएंगे।
कौन हैं रघु शर्मा?
रघु शर्मा, जिनका जन्म 11 मार्च 1993 को जालंधर, पंजाब में हुआ, घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुच्चेरी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह पहले से मुंबई इंडियंस की सहायक गेंदबाजी इकाई का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब मुख्य टीम से जुड़ गए हैं।
उनका रिकॉर्ड इस प्रकार है:
-
11 प्रथम श्रेणी मैच – 57 विकेट, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 7/56
-
9 लिस्ट ए मैच – 14 विकेट
-
3 टी20 मैच – 3 विकेट
रघु की विशेषता है उनका कंट्रोल और विविधता, जो मुंबई इंडियंस को मिडिल ओवर्स में मजबूती दे सकते हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं। मुंबई इंडियंस ने अब तक 10 मैचों में 6 जीत दर्ज की हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अगले 4 में से कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे। उधर, राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक और चौंकाने वाली प्रतिभा सामने आई है – 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया। वह फिलहाल सबसे युवा और चर्चित खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें- WAVES उद्घाटन में बोले पीएम मोदी, ये दुनिया और भारत के लिए है सही समय