KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की वापसी का बिगुल पूरी तरह से बज चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत में कमजोर प्रदर्शन करने वाली हार्दिक पंड्या की टीम ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शुरुआती 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत के बाद अब मुंबई ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर वापसी का ऐलान कर दिया है। ताज़ा जीत उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली, जिससे उन्होंने इस सीजन की शुरुआत में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से रौंद डाला। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो एकदम सटीक साबित हुआ। मुंबई के गेंदबाजों ने चेन्नई की मजबूत बैटिंग लाइनअप को बांध कर रखा और उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
चेन्नई की पारी के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा ने शानदार फॉर्म में लौटते हुए इस सीजन की अपनी पहली हाफ सेंचुरी जमाई। उन्होंने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनका साथ दिया सूर्यकुमार यादव ने, जिन्होंने 68 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। दोनों ही खिलाड़ियों की पारियों ने रन चेज को एकतरफा बना दिया और मुंबई ने मुकाबला महज 9 विकेट से जीत लिया।
मुंबई इंडियंस के लिए ये जीत कई मायनों में खास रही – एक तो लगातार तीसरी जीत, दूसरा चेन्नई के खिलाफ पुराना हिसाब चुकता करना, और तीसरा टीम के सीनियर बल्लेबाजों का फॉर्म में लौटना।
अब जब सीज़न अपने अहम मोड़ पर पहुंच रहा है, मुंबई इंडियंस का ये फॉर्म बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी है। क्या हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई एक बार फिर ट्रॉफी की ओर बढ़ रही है? ये तो आने वाले मुकाबले तय करेंगे, लेकिन फिलहाल मुंबई की जीत की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे विश्व का सबसे सफल चीता पुनर्वास अभियान- मुख्यमंत्री मोहन यादव