KNEWS DESK- आईपीएल 2025 का प्लेऑफ समीकरण तय हो चुका है, लेकिन चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र महेंद्र सिंह धोनी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की इस सीजन की यात्रा समाप्त हो चुकी है, और इसके साथ ही एक सवाल हर फैन के दिल में है – क्या एमएस धोनी अब IPL से संन्यास ले लेंगे?
चेन्नई ने अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रनों से जीता, लेकिन इस शानदार जीत से ज्यादा चर्चित रही धोनी की प्रतिक्रिया – जिसमें उन्होंने अपने भविष्य को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
मैच के बाद जब संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया तो धोनी ने कहा “मेरे पास फैसला लेने के लिए काफी वक्त है। मैं रांची जाऊंगा… बहुत समय से घर नहीं गया हूं। मैं ये नहीं कह रहा कि लौटूंगा, लेकिन ये भी नहीं कह रहा कि वापस नहीं आउंगा। जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं है।” धोनी का यह बयान भले ही स्पष्ट न हो, लेकिन इसमें छिपी उम्मीद ने फैंस की धड़कनों को थाम दिया है।
एमएस धोनी ने 2008 से CSK की कप्तानी की है और टीम को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाई। वे न सिर्फ कप्तान बल्कि फ्रेंचाइज़ी की पहचान बन चुके हैं। उनका कूल अंदाज़, शांत दिमाग और रणनीतिक नेतृत्व आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है।
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन औसत रहा।
-
टीम ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार जीत से की
-
सीजन का अंत गुजरात टाइटंस को हराकर किया
-
लेकिन बीच के मैचों में निरंतरता की कमी के चलते प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई
धोनी ने पहले भी 2023 सीजन के अंत में कहा था कि “अगर शरीर साथ देगा तो एक और सीजन खेलूंगा।” 2024 और 2025 के बीच कई चोटों से जूझते हुए भी उन्होंने मैदान पर अपने अनुभव और फिटनेस से सबको चौंकाया। अब जबकि उन्होंने फिर से “वापसी से इनकार भी नहीं किया है”, इसका मतलब है कि अभी भी उम्मीद बाकी है।
सोशल मीडिया पर #MSDhoni और #ComeBackMahi जैसे ट्रेंड्स छाए हुए हैं। फैंस का कहना है कि IPL धोनी के बिना अधूरा है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी अपने हाथों में तख्तियां लेकर लिखा “एक और बार माही!” “IPL को अलविदा कहने से पहले हमें अलविदा कहने दो!”
ये भी पढ़ें- नाना बनने के बाद बदली सुनील शेट्टी की जिंदगी, पोती इवाराह के लिए बदल दी फिटनेस रूटीन