ओवल टेस्ट में चमके मोहम्मद सिराज, लेकिन जसप्रीत बुमराह की कमी ने कर दिया भावुक

KNEWS DESK – भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए केनिंग्टन ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की, और इस जीत के नायक रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, जिन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर 9 विकेट हॉल पूरा किया। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हालांकि जीत की खुशी के बीच सिराज ने एक इमोशनल खुलासा किया — उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के पल में अपने सीनियर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की कमी खली।

“जस्सी भाई की बहुत याद आई”

मैच के बाद बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज ने कहा, “मुझे जस्सी भाई की बहुत याद आई। उनकी मौजूदगी का अलग ही असर होता है। जीत के बाद सबसे पहले मैं उन्हीं से गले मिलना चाहता था।”

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ओवल टेस्ट से पहले आराम दिया गया था, जिस कारण वो आखिरी टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके। लेकिन सिराज ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1952573146063929857

बुमराह की बराबरी की सिराज ने

ओवल टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 23 विकेट झटके। खास बात यह है कि साल 2020-21 की इंग्लैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने भी इतने ही विकेट लिए थे। इस तरह सिराज ने बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

पिछले कुछ सालों में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट की रीढ़ बन चुकी है। दोनों गेंदबाज़ों ने अलग-अलग परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। तेज़ गेंदबाज़ी में इनकी केमिस्ट्री विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है।

अगला मिशन: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज

अब जब इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है, फैंस को एक बार फिर बुमराह और सिराज की घातक जोड़ी मैदान पर देखने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी भारत में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साथ नज़र आ सकते हैं।

सोशल मीडिया पर सिराज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उन्हें “नया गेंदबाज़ी स्टार” कहकर बुला रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग सिराज और बुमराह की जोड़ी को टेस्ट क्रिकेट की सबसे ख़तरनाक जोड़ी बता रहे हैं।