KNEWS DESK- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5वें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट झटके, जिसमें दूसरी पारी में 5 विकेट शामिल रहे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया। हालांकि इंग्लैंड में इस खिताब के साथ कोई इनामी राशि नहीं दी जाती, फिर भी सिराज की जेब भर गई—वो भी BCCI की बदौलत।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये की मैच फीस देता है। लेकिन जब कोई गेंदबाज एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेता है, तो उसे अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बोनस भी दिया जाता है। सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, जिससे उन्हें इस विशेष बोनस का लाभ मिला।
इस तरह मोहम्मद सिराज को कुल 20 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई—15 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर और 5 लाख रुपये बोनस के रूप में।
गौरतलब है कि इंग्लैंड में “प्लेयर ऑफ द मैच” के लिए केवल ट्रॉफी दी जाती है, जबकि भारत में आमतौर पर विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ एक नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।
सिराज का यह प्रदर्शन सिर्फ आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि करियर के लिहाज से भी अहम साबित हुआ है। उन्होंने मुश्किल हालात में टीम को विकेट दिलाकर मैच का रुख बदल दिया और एक बार फिर साबित किया कि वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं।