KNEWS DESK- इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज केपटाउन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर ही सिमट गई है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी 55 रन पर सिमटी
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर ही सिमट गई है। अफ्रीकी बल्लेबाज एक सेशन भी नहीं टिक पाए। भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट हासिल किए। बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
भारत का स्कोर 1 विकेट पर 31 रन
भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 31 रन है। रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 4 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 19 गेंदों पर 14 रनों की साझेदारी हुई है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्म ‘द बुल’ को लेकर नया अपडेट, तृषा कृष्णन को इस बोल्ड तेलुगु एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस !