MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट की घातक शुरुआत, आरसीबी को दिया पहला झटका

KNEWS DESK –   आईपीएल 2025 के इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी इस बार हार्दिक पांड्या के हाथ में है और टीम में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की वापसी ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

पहले ओवर में झटका, बोल्ट ने दिखाया दम

आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने उतरे फिलिप साल्ट और विराट कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में बैकफुट पर ला खड़ा किया। साल्ट केवल 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। बोल्ट की शानदार गेंदबाज़ी ने मुंबई को शुरुआती बढ़त दिला दी।पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 8 रन पर 1 विकेट रहा। विराट कोहली ने अभी तक खाता नहीं खोला है, जबकि देवदत्त पडिक्कल 4 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।

प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में कुछ अहम बदलाव किए हैं। लंबे समय बाद मैदान पर लौट रहे जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:

विल जैक्स, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन:

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

About Post Author