sports desk, आज शाम मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स | बता दें कि जब पिछली बार ये दोनो टीमे एक दूसरे से भिड़े थे तब एक रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने दो विकेट से मैच जीतकर बाजी मारी थी |
पिछले मुकाबले में जब दोनों टीम भिड़ी थी तब लखनऊ ने पहले बलेबाज़ी करते हुए 59 रन बनाए थे| जहाँ कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन बनाए थे| मगर पंजाब ने ख़राब शुरुवात करने के बावजूद भी तीन गेंदे रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था।
बात करें अगर इन दोनों टीमो की अंतिम एकादश की तो दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं। केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स की जोड़ी ने पहले दो मैच में तो अच्छा खेल दिखाया लेकिन फिर मेयर्स के बल्ले से कुछ अच्छी पारी नहीं निकलीं ऐसे में टीम क्विंटन डिकॉक पर भरोसा जता सकती हैं। देखा जाये अगर पंजाब के खेमे में तो शिखर धवन और रबाडा पहले से ही चोटिल है तो उनके पास तो अब ऐसा कोई ख़ास रिप्लेसमेंट उपलब्ध नहीं दिख रहा है |