IPL 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स का दमदार आगाज, शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स को दिए दो झटके

KNEWS DESK – आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन लखनऊ की घातक गेंदबाजी ने उन्हें शुरुआत में ही झटके दे दिए। खासकर शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर हैदराबाद के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।

शार्दुल ठाकुर ने किए हैदराबाद के टॉप ऑर्डर पर वार

सनराइजर्स की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। पहले ओवर में टीम ने 6 रन बनाए, लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा (6 रन) को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई।

अभी हैदराबाद इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ईशान का विकेट भी शार्दुल ठाकुर ने लिया और उनके पास हैट्रिक का मौका था। 2.1 ओवरों में सनराइजर्स का स्कोर 15/2 हो गया, जिससे टीम मुश्किल में आ गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए आवेश खान को शामिल किया। वह चोट की वजह से अब तक टूर्नामेंट से बाहर थे, लेकिन इस मुकाबले में वापसी कर रहे हैं।

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन:
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडिन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी एक संतुलित संयोजन के साथ उतरी है।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.