हाई-स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर को 4 रन से हराया, निकोलस पूरन बने जीत के हीरो

KNEWS DESK –   ईडन गार्डन में खेले गए एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाज़ों के नाम रहा, लेकिन अंत में बाज़ी लखनऊ के हाथ लगी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने शानदार शुरुआत की, मगर आखिरी ओवरों में रनगति धीमी पड़ने से उन्हें 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।

निकोलस पूरन की आतिशी पारी

लखनऊ सुपरजायंट्स की इस जीत के हीरो बने निकोलस पूरन, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान पर धमाका मचा दिया। पूरन ने सिर्फ 25 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी इसी विस्फोटक पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कोलकाता की तेज़ शुरुआत, लेकिन अंत में चूक

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी धमाकेदार शुरुआत की। महज 13 ओवरों में टीम ने 162 रन बना डाले थे और ऐसा लग रहा था कि वो लक्ष्य आसानी से पार कर लेंगे। अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 45 रन जोड़े। अंत में रिंकू सिंह ने केवल 15 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर उम्मीदें जिंदा रखीं। लेकिन आखिरी के ओवरों में रनों की रफ्तार धीमी पड़ी और KKR 234 रन ही बना सकी।

लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार वापसी की। शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। डेथ ओवरों में लखनऊ की फील्डिंग और बॉलिंग दोनों ने दबाव में बेहतर खेल दिखाया।