KNEWS DESK, भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला है। सीरीज के पहले दोनों मैच भारत ने जीते हैं और सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त बनाई हैं। आज तीसरा मुकाबला जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज का आज यानी 30 जुलाई को अंतिम मुकाबला खेलेगी। यह मैच पहले के दो मैचों की तरह पल्लेकेल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया आज मैदान पर इतिहास रचने उतरेगी क्योंकि श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार भारत क्लीन स्वीप कर सकता है।
इसके अलावा आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 43 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। अब यदि इंडिया तीसरा मैच भी जीतती है तो भारत सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लेगा। वहीं बतौर रेग्युलर कप्तान सूर्या की यह पहली सीरीज है. साथ ही नए हेड कोच गौतम गंभीर की भी यह पहली सीरीज है, ऐसे में दोनों के लिए यह क्लीन स्वीप बेहद खास होगा।