कोलकाता नाइट राइडर्स की चार मैचों में दूसरी जीत, हैदराबाद की टीम 80 रनों से हारी मैच

KNEWS DESK-   कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एकतरफा हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने 80 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की, जिससे उन्होंने न केवल अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया बल्कि अंक तालिका में भी गजब की वापसी की।

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 200 रन बनाकर एक विशाल लक्ष्य खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर ने शानदार फॉर्म में खेलते हुए महज 29 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 27 गेंदों में 38 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। रिंकू सिंह ने नाबाद 32 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी के सामने हार मान ली। पूरी टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे हैदराबाद के बल्लेबाज दबाव में आ गए।

तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें ट्रेविस हेड, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन के विकेट शामिल थे। वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। आंद्रे रसेल ने 2 विकेट और नारायण तथा हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंक तालिका में शानदार छलांग लगाई। वे 10वें स्थान से सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 मैचों में 1 जीत और 3 हार के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर आ गई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत ने साबित किया कि टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं। अब वे आगामी मैचों में इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के लिए तैयार हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है ताकि वे अगले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

ये भी पढ़ें-  KKR vs SRH: सनराइजर्स ने कसा शिकंजा, कोलकाता के टॉप ऑर्डर की लड़खड़ाई शुरुआत

About Post Author