रायपुर में कोहली का धमाका, 53वें शतक के साथ सचिन का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

KNEWS DESK – भारत–साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम रहा। रांची में पहले मैच में शतक लगाने के बाद कोहली ने रायपुर में भी शतकीय पारी खेलकर लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट इतिहास में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया—एक ही पोज़िशन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक।

रांची के बाद रायपुर में कोहली की बादशाहत

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी शुरू की, लेकिन शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा जल्द आउट हुए| यशस्वी जायसवाल भी टिक नहीं सके| टीम मुश्किल में दिख रही थी, ऐसे में मैदान पर आए विराट कोहली।

उन्होंने अपनी चौथी ही गेंद पर एक जोरदार पुल शॉट में छक्का जड़ते हुए पारी का आगाज़ किया और फिर अपने क्लासिक अंदाज़ में स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। कोहली ने 47 गेंदों में अर्धशतक, 93 गेंदों में शतक (102 रन) है|

38वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेते ही कोहली ने हवा में कूदकर अपना 53वां वनडे शतक सेलिब्रेट किया। उन्होंने हमेशा की तरह एंगेजमेंट रिंग निकालकर उसे चूमा और आसमान की ओर देखते हुए शुक्रिया कहा।

शतक के साथ टूटे कई रिकॉर्ड

रायपुर में शतक जमाते ही विराट कोहली ने कई बड़े मुकाम हासिल कर लिए

1. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त

सचिन ने एक पोजिशन (ओपनर) पर 45 शतक, कोहली ने नंबर 3 पर 46वां शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ा| यह वनडे इतिहास का नया रिकॉर्ड है।

2. लगातार मैचों में शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में 11वीं बार कोहली ने लगातार 2 या उससे ज्यादा मैचों में शतक लगाए| यह विश्व रिकॉर्ड है| एबी डिविलियर्स (6 बार) दूसरे स्थान पर हैं|

3. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकों की हैट्रिक

2023 वर्ल्ड कप में शतक, अब वनडे सीरीज के दोनों मैचों में शतक कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 वनडे शतक है| कोहली भले ही अपने शतक को 150+ में नहीं बदल पाए, लेकिन उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 102 रन की पारी में 7 चौके, 2 छक्के शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *