sports desk, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कल जयपुर के शाम सवाई मान सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम को सीजन में दूसरी बार हराया है|
बता दें कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दमदार २०३ रनों का टारगेट चेन्नई सुपर किंग को दिया| जिसके बाद राजस्थान की स्स्पिन तिकड़ी ने सुपर किंग्स को 6 विकेट पर 170 रन पर ही रोक दिया| चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक शिवम दुबे ने 33 गेंद पर 52 रन बनाए और वही रविंद्र जडेजा 15 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। मगर फैन्स की नज़र तो केवल जर्सी नंबर 7 को खेलते देखना चाहती थी| मगर जयपुर की जनता का ये सपना अधूरा का अधूरा ही रह गया|
जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट जारी किया गया| और उन्होंने जयपुर के दर्शकों से माफ़ी मांगी|
To the SMS crowd, we’re sorry you didn’t get to watch #7 tonight but hope our first win at home made you happy? ??
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2023