KNEWS DESK- टीम वही जो खिलाड़ी की सुनती है, और खिलाड़ी वही जो टीम के लिए हर रोल में ढल जाए। IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की साझेदारी ने यही साबित किया है। ना कप्तानी की ज़िद, ना नंबर 1 या 2 पर बैटिंग की शर्त—राहुल ने जो भी रोल मिला, उसमें खुद को साबित किया और अपने पुराने आलोचकों को करारा जवाब दे डाला।
केएल राहुल को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने बतौर बल्लेबाज शामिल किया, और कप्तानी की बागडोर ऋषभ पंत को सौंपी गई। राहुल ने भी इस फैसले को सहजता से स्वीकार किया और कभी ओपनिंग, तो कभी मिडिल ऑर्डर (नंबर 4) में उतरकर टीम की ज़रूरत के अनुसार बल्लेबाज़ी की।
परिणाम? तीन मैचों में दो अर्धशतक। CSK के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 77 रन, और RCB के खिलाफ नंबर 4 पर नाबाद 93 रन—दोनों पारियों में उन्होंने अपने क्लास और अनुभव का परिचय दिया।
केएल राहुल पर अक्सर धीमी बल्लेबाज़ी का आरोप लगाया जाता रहा है। लेकिन इस सीज़न में उन्होंने ये मिथक भी तोड़ दिया है। उन्होंने अब तक 169.72 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं, और वह दिल्ली की ओर से IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
केएल राहुल की पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका, जिनकी नेटवर्थ 28,390 करोड़ रुपये है, उनके साथ राहुल की पिछली साझेदारी काफी तनावपूर्ण रही थी। IPL 2024 के दौरान एक मैच के बाद गोयनका द्वारा राहुल को सार्वजनिक रूप से डांटना चर्चा का विषय बन गया था। तब राहुल ने कोई जवाब नहीं दिया था—लेकिन IPL 2025 में बल्ले से जवाब देना ज़रूर चुना।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीज़न में ऋषभ पंत को 27 लाख रुपये में रिटेन किया, जबकि राहुल को इससे भी कम कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया गया। अब राहुल का फॉर्म देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली को अपने इस कम बजट वाले दांव में एक बड़ा हीरा मिल गया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR से कानपुर का सफर होगा आसान…इस एक्सप्रेसवे से बदलेगी 10 से ज्यादा जिलों की सूरत