KNEWS DESK – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो अब तक सही साबित होता दिख रहा है। शुरुआती ओवरों में ही केकेआर के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, जिससे टीम दबाव में आ गई।
मैच का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया। उनके ओवर में बाय के रूप में एक चौका देखने को मिला, लेकिन बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा सके। इस ओवर से केकेआर को कुल 7 रन मिले।
दूसरा ओवर SRH के कप्तान पैट कमिंस ने डाला। उनकी पहली ही गेंद पर सुनील नरेन ने शानदार छक्का जड़ दिया, लेकिन इसके बाद कमिंस ने बेहतरीन वापसी की। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डिकॉक (1 रन, 6 गेंद) का विकेट गिरा। डिकॉक कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 14/1 था।
तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने फिर से SRH को बड़ी सफलता दिलाई। 16 के कुल स्कोर पर उन्होंने सुनील नरेन (7 रन, 7 गेंद) को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया। नरेन का विकेट गिरते ही केकेआर का स्कोर 16/2 हो गया और टीम मुश्किल में आ गई।
चौथे ओवर में अजिंक्य रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। पैट कमिंस के इस ओवर में एक छक्के समेत 9 रन आए। चार ओवर के बाद KKR का स्कोर 26/2 हो गया। इस समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (7 रन) और अंगकृष रघुवंशी (4 रन) मौजूद हैं।