सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर केकेआर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची, 8 विकेट से हासिल की जीत

KNEWS DESK-  कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ केकेआर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई। मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में तीन खिलाड़ियों को आउट कर एसआरच की कमर तोड़ दी। एसआरएच कुल मिलाकर 159 रन ही बना सकी।

एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।160 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के नाबाद 51 और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 58 रन की बदौलत लक्ष्य 13.4 ओवर में हासिल कर लिया।एसआरएच को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा जब उसका सामना 24 मई को चेन्नई में एलिमिनेटर के विजेता से होगा।

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए श्रेयस और वेंकटेश अय्यर के बीच हुई साझेदारी ने केवल 13.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम करने में मदद की। वहीं, एसआरएच के फैन इस बात से नाखुश दिखे कि टीम बहुत हद तक ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग पार्टनरशिप निर्भर थी, लेकिन वो लड़खड़ा गई, जिससे टीम ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही हालांकि, ऑरेंज आर्मी अच्छी तरह से जानती है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआरएच के पास क्वालीफायर-2 में दूसरा मौका है।

ये भी पढ़ें- आज राहुल गांधी हरियाणा में करेंगे प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह के लिए करेंगे वोट की अपील

About Post Author