SPORTS DESK, इस आईपीएल सीजन में किंग कोहली का बल्ला जम कर बोल रहा है| इस सीजन 5 अर्धशतक लगा चुके विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में अपने साथी फाफ दुप्लेसिस जो की इस समय 422 रनो के साथ इस सूची में पहले स्थान पर काबिज है| तो वही कोहली भी अब 333 रनों के साथ दूसरे नंबर पर आ चुके है| राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर गोल्डन डक होने के बावजूद कोहली ने कोलकाता के साथ खेले गए रोमांचक मैच में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया| भले ही इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामने करना पड़ा लेकिन इस मैच में जैसे ही कोहली ने 39 रन बनाए उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक स्टेडियम में 3000 रन पूरे कर लिए | और दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए|
बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने यह उपलब्धी इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल मिलाकर हासिल की है। और इसी के साथ कोहली ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़ दिया है|
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। और केवल 37 गेंद पर 6 चौके की मदद से 54 रन बनाए और साथ ही इस सीजन में अपना पांचवा अर्धशतक जड़ दिया| बता दें कि 8 मैच की 8 पारी में 47.57 के औसत और 142.31 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं।