जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

KNEWS DESK, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। इस मैच में बुमराह ने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

जसप्रीत बुमराह गेंदों के मामले में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 8484 गेंदों में इतने विकेट हासिल किए। मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन बुमराह ने 44वें टेस्ट मैच में 200 विकेट का आंकड़ा पार किया और इस तरह वह भारतीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था, जिन्होंने भी 44 टेस्ट मैचों में यह मील का पत्थर तय किया था। हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने 37 मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा पार किया था, जो कि इस समय तक का सबसे तेज था। इस रिकॉर्ड के साथ बुमराह दुनिया के चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट लिए हैं। इससे पहले वकार यूनिस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नाम इस सूची में था।

कपिल देव को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने 44 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर के भारतीय तेज गेंदबाजों में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। कपिल देव ने 50 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि प्राप्त की थी। इस तरह बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखा है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को बुमराह ने किया चित्त
इस मैच में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया। बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) को आउट किया। इसके अलावा, बुमराह ने सैम कोंस्टास (8) को भी पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने ट्रेविस हेड को एक बेहतरीन ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट किया, जिस पर हेड पुल खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह गेंद को जमीन पर नहीं रख पाए और नीतीश रेड्डी ने मिड विकेट पर आसान कैच लपक लिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.