टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बने जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल ने भी दिखाया कमाल

KNEWS DESK, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। हाल ही में पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से 8 विकेट हासिल कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर वापस लौट आए हैं।

Jasprit bumrah icc test rankings के नंबर एक गेंदबाज़ बने, virat kohli,  yashasvi jayaswal, r ashwin | ESPNcricinfo

बुमराह की बने गेंदबाजी के बादशाह 

आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर कागिसो रबाडा, तीसरे पर जोश हेजलवुड और चौथे पर रविचंद्रन अश्विन हैं। वहीं श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। बुमराह इससे पहले फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नंबर वन गेंदबाज बने थे। अब एक बार फिर साल के अंत में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है।

यशस्वी जायसवाल का धमाल 

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी टेस्ट रैंकिंग में शानदार प्रगति की है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले जायसवाल बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है, जिसमें उन्होंने 825 अंक हासिल किए। बल्लेबाजी रैंकिंग में इस समय इंग्लैंड के जो रूट पहले स्थान पर हैं।

कोहली और पंत का दमखम

पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया, जिससे उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में 9 स्थान का फायदा हुआ है। कोहली अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत भी छठे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।

गेंद और बल्ले का शानदार प्रदर्शन 

पर्थ टेस्ट में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने संतुलित प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने जहां विपक्षी टीम को ध्वस्त किया, वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने बल्ले से कमाल दिखाया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न केवल सीरीज में बढ़त बनाई बल्कि आईसीसी रैंकिंग में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

About Post Author