इस टीम के साथ 60 रन बनाना मुश्किल…CSK की हार के बाद क्या बोल गए कप्तान एमएस धोनी

KNEWS DESK-  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। लगातार पांच हार झेल चुकी इस टीम की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की नौबत आ गई है। टीम की कमान एक बार फिर एमएस धोनी ने संभाली, लेकिन केकेआर के खिलाफ 11 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। ये धोनी की 2023 के बाद पहली कप्तानी थी, लेकिन उम्मीदों पर खरे उतरने में वह नाकाम रहे।

मैच के बाद धोनी ने सीधा अपनी टीम की कमजोरियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि टीम की शुरुआत में आक्रामकता की कमी हार की बड़ी वजह है। केकेआर के खिलाफ चेन्नई ने पावरप्ले में मात्र 31 रन बनाए और दो विकेट गंवा दिए, जो आज के दौर के क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही धीमा स्कोर है। जब पूरे टूर्नामेंट में टीमें पहले ओवर से ही आक्रमण कर रही हैं और 200 रन एक आम स्कोर बन गया है, वहीं CSK की बल्लेबाजी 2010 के स्टाइल में चलती नजर आ रही है।

धोनी ने अपने बयान में कहा, “हमें कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिली। जरूरी है कि हम परिस्थितियों को समझें और अपने शॉट्स पर भरोसा करें। हमारे सलामी बल्लेबाज अच्छे हैं, वे स्लॉग नहीं करते, लेकिन स्कोरबोर्ड देखकर घबराने की भी जरूरत नहीं है। अगर हम हर मैच में पावरप्ले में 60 रन बनाने का दबाव लेंगे, तो यह हमारे लिए मुश्किल होगा।”

धोनी ने हार के बाद टीम की मानसिकता और रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इस सीजन में ऐसा कई बार हुआ है कि चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। खिलाड़ियों को अपनी गलतियां पहचाननी होंगी और उनमें सुधार करना होगा। सिर्फ आज की हार नहीं, बल्कि पूरी सीजन की परफॉर्मेंस पर गहराई से विचार करने की जरूरत है।”

CSK की टीम न सिर्फ शुरुआत में धीमी रही है, बल्कि मिडल ऑर्डर भी इस सीजन फॉर्म में नहीं दिखा। ना तो कोई फिनिशर रन बना रहा है और ना ही मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने वाला खिलाड़ी दिखाई दे रहा है। धोनी भले ही कप्तानी में वापसी कर चुके हैं, लेकिन 2025 का CSK शायद उस पुरानी जीत की आदत को भूल चुका है।

ये भी पढ़ें-   पेड़ ने बनाया करोड़पति, रातों-रात चमकी किसान की किस्मत

About Post Author