ईशान किशन की विस्फोटक पारी, हैदराबाद ने बनाए 200 के पार रन

KNEWS DESK –  आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनर ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारी ने राजस्थान के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया।

ईशान किशन की आतिशी फिफ्टी

ईशान किशन ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंदों की जमकर धुनाई की और चारों तरफ शॉट लगाए। किशन 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर है। उन्होंने अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़े हैं।

नीतीश रेड्डी भी ईशान किशन का अच्छा साथ निभा रहे थे, लेकिन 15 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें महेश थीक्षणा ने पवेलियन भेजा।

हैदराबाद का स्कोर 200 के पार

सनराइजर्स हैदराबाद ने 14.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं, और उनका रन रेट जबरदस्त बना हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अब तक बेअसर साबित हो रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन शतक जड़ पाते हैं या नहीं और राजस्थान रॉयल्स इस विशाल स्कोर का कैसे जवाब देती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.