बांग्लादेश में IPL 2026 के मैच नहीं होंगे टेलीकास्ट, सरकार ने लगाया बैन

KNEWS DESK- बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टेलीकास्ट और ब्रॉडकास्ट पर देश में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश में अब IPL मैचों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। यह फैसला बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, IPL के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए बांग्लादेश के खेल मंत्रालय ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से औपचारिक अनुरोध किया था, जिसके बाद यह निर्णय लागू किया गया। इस कदम को बांग्लादेश क्रिकेट और खिलाड़ियों के सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है।

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद खेल मंत्रालय से जुड़े डॉ. आसिफ नजरूल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से अपील की थी कि IPL मैचों को देश में प्रसारित न होने दिया जाए। अपने पोस्ट में उन्होंने मुस्तफिजुर के साथ हुए व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि बांग्लादेश क्रिकेट या उसके किसी खिलाड़ी का अपमान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस विवाद का असर केवल IPL तक सीमित नहीं रहा है। बांग्लादेश ने इससे पहले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से भी इनकार कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस मामले में BCCI को ईमेल कर मुस्तफिजुर को बाहर किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इतना ही नहीं, BCB ने ICC को भी पत्र लिखकर अपने T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू में बदलाव की मांग की है। बांग्लादेश ने भारत की बजाय श्रीलंका में अपने मैच खेलने की इच्छा जताई है और इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।

बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर रोक लगाए जाने की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी, जिस पर अब आधिकारिक मुहर लग चुकी है। इसके साथ ही बांग्लादेश भी उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां BCCI की लोकप्रिय T20 लीग IPL का प्रसारण नहीं किया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *