IPL 2026 Auction: दिसंबर में होगा मिनी ऑक्शन, 15 नवंबर तक देना होगा रिटेंशन का फाइनल लिस्ट, CSK और RR कर सकते हैं बड़े बदलाव

KNEWS DESK- आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारी ने अब रफ्तार पकड़ ली है। फ्रेंचाइजियों के लिए सबसे अहम पड़ाव यानी रिटेंशन और ऑक्शन को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार मिनी ऑक्शन दिसंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा, जिसकी संभावित तारीखें 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकती हैं। वहीं, रिटेंशन के लिए फ्रेंचाइजियों के पास 15 नवंबर तक का समय है।

जहां तक सवाल है कि इस बार ऑक्शन कहां आयोजित होगा, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। पिछले दो सीजन में ऑक्शन विदेश में आयोजित हुए थे — IPL 2023 का ऑक्शन दुबई में और IPL 2024 का जेद्दा में। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) इस बार मिनी ऑक्शन को भारत में ही आयोजित कर सकता है। फ्रेंचाइजी सूत्रों के अनुसार, इस पर अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा।

IPL 2026 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपनी होगी। इस बार अधिकतर टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखने के मूड में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को छोड़कर बाकी सभी टीमों के बड़े बदलाव करने की संभावना बेहद कम है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK से कुछ बड़े नामों को रिलीज किया जा सकता है, जिनमें दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवन कॉनवे शामिल हैं। इसके अलावा, टीम के पास अब ज्यादा पर्स बचा है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद एक मोटी रकम उपलब्ध हो चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स (RR):

RR की टीम भी बदलाव के मूड में दिख रही है। वानिंदु हसारंगा और महीश तीक्षणा जैसे स्पिनर्स को रिलीज किया जा सकता है। सबसे चौंकाने वाली खबर यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान संजू सैमसन भी अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले सीजन में दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में नीचे रहीं थीं, जिससे इन बदलावों की संभावना और बढ़ जाती है।