KNEWS DESK- अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। कैमरन ग्रीन और मथीशा पथिराना जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारों पर करोड़ों खर्च करने के साथ-साथ तीन बार की चैंपियन टीम ने एक ऐसा नाम भी अपनी टीम में शामिल किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। यह नाम है बिहार के पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का।
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज सार्थक रंजन को KKR ने महज 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा। ऑक्शन के दौरान उनके नाम पर किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई, जिसके चलते कोलकाता ने उन्हें आसानी से अपनी टीम में शामिल कर लिया।
भले ही सार्थक रंजन को घरेलू क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हों, लेकिन हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इस टूर्नामेंट में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 9 पारियों में उन्होंने 449 रन बनाए, जिसमें 21 छक्के शामिल रहे। उनका औसत 56.12 और स्ट्राइक रेट 146.73 रहा, जो टी20 क्रिकेट में बेहद प्रभावशाली माना जाता है।
DPL 2025 में कुल 5 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे, जिनमें एक नाम सार्थक रंजन का भी था। इसके अलावा वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे।
सार्थक रंजन ने साल 2016 में दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिल सके। अब तक उन्होंने सिर्फ 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट-ए और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 28 रन, लिस्ट-ए में 105 रन और टी20 में 66 रन दर्ज हैं। साल 2024 के बाद से उन्होंने दिल्ली के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है।