IPL 2025: आज पंजाब और बेंगलुरु के बीच ‘बदले की भिड़ंत’, ये है संभावित प्लेइंग…

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 अब अपने उस पड़ाव में पहुंच चुका है जहां रोमांच दोगुना होने वाला है। आज से लीग में रिवर्स फिक्सचर्स की शुरुआत हो रही है – यानी टीमें उन प्रतिद्वंद्वियों से दोबारा भिड़ेंगी, जिनसे वे पहले ही एक बार दो-दो हाथ कर चुकी हैं। फर्क बस इतना होगा कि इस बार मुकाबला दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर होगा।

इस रोमांचक रिवर्स लीग की शुरुआत होगी एक जबरदस्त मुकाबले से – पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू। यह मुकाबला आज यानी रविवार को दोपहर 3:30 बजे से पंजाब के घरेलू मैदान मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक दिन पहले ही आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां पंजाब ने बेंगलुरू को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में आज का मैच बेंगलुरू के लिए ‘बदले की जंग’ से कम नहीं होगा।

मुकाबले के हाईलाइट्स-

  • स्थान: मुल्लानपुर, पंजाब

  • समय: दोपहर 3:30 बजे

  • फॉर्मेट: रिवर्स फिक्स्चर – दूसरी बार वही टीमें, बदला मैदान

  •  पिछला मुकाबला: पंजाब ने बेंगलुरू को उनके होम ग्राउंड पर हराया था

पंजाब किंग्स – फिर से जीत की तलाश

पंजाब की टीम इस बार आत्मविश्वास से लबरेज होगी। एक दिन पहले ही बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने बेंगलुरू को हराया था। अब घरेलू दर्शकों के सामने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम अपनी जीत को दोहराना चाहेगी।

पंजाब स्क्वॉड में मौजूद खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रवीण दुबे, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन

मैच में पंजाब की ताकत उसका ऑलराउंड बैलेंस और स्पिन विभाग हो सकता है, खासकर चहल और हरप्रीत बरार जैसे खिलाड़ियों के साथ।

पिछले मैच की हार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम निश्चित ही आहत होगी और आज वो बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ज्यादा रणनीतिक और आक्रामक नजर आ सकती है।

बेंगलुरू के अहम खिलाड़ी-  रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या

बेंगलुरू की बैटिंग लाइनअप बेहद मजबूत है, लेकिन उन्हें गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करना होगा, खासकर डेथ ओवर्स में।

ये भी पढ़ें-  बिहार में पुलिसकर्मी ने साथी पुलिसकर्मी को गोलियों से भूना, एक के बाद एक 11 गोलियां सिर में मारी