KNEWS DESK – क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत मार्च में होने जा रही है, और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज (16 फरवरी, रविवार) को शाम 5:30 बजे IPL 2025 का शेड्यूल घोषित किया जाएगा।
IPL 2025 का बहुप्रतीक्षित शेड्यूल आज होगा जारी
IPL 2025 के लिए 10 टीमें एक बार फिर खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। सभी फैंस इस टी-20 क्रिकेट लीग के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे, और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। IPL 2025 का पूरा शेड्यूल स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर भी उपलब्ध होगी।
https://x.com/StarSportsIndia/status/1891048748152713380
कौन-कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा?
IPL 2025 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं:
- मुंबई इंडियंस (MI)
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- गुजरात टाइटंस (GT)
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- पंजाब किंग्स (PBKS)
संभावित उद्घाटन और फाइनल मुकाबला
सूत्रों के अनुसार, IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा सकता है। वहीं, फाइनल मुकाबला भी इसी ऐतिहासिक स्टेडियम में 25 मई को खेले जाने की संभावना है।
IPL इतिहास: कौन सी टीम सबसे सफल?
IPL के अब तक 17 सीजन खेले जा चुके हैं और कुछ टीमें सबसे ज्यादा सफल रही हैं:
- मुंबई इंडियंस (MI) – 5 बार चैंपियन
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 5 बार चैंपियन
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 3 बार चैंपियन
- राजस्थान रॉयल्स (RR) – 1 बार चैंपियन
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 1 बार चैंपियन
- गुजरात टाइटंस (GT) – 1 बार चैंपियन
- डेक्कन चार्जर्स – 1 बार चैंपियन