KNEWS DESK – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की ओपनिंग सेरेमनी भव्य अंदाज में शुरू हो चुकी है। पूरे स्टेडियम में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस साल टूर्नामेंट की शुरुआत और भी खास हो गई, जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मंच संभाल लिया और अपने चार्म से सभी का दिल जीत लिया।
शाहरुख खान ने बांधा समां
IPL के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान ने अपने शानदार अंदाज में एंट्री की और दर्शकों से जोरदार तरीके से संवाद किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट की भव्यता और इसकी लोकप्रियता पर बात करते हुए कहा, “IPL सिर्फ क्रिकेट का टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक उत्सव है। यह जश्न है क्रिकेट प्रेमियों का, यह जश्न है जुनून और जोश का।” इसके बाद उन्होंने अपने लोकप्रिय डायलॉग्स और एनर्जी से माहौल को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया।
श्रेया घोषाल ने सुरों से सजाई शाम
शाहरुख खान के बाद मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
केकेआर बनाम आरसीबी से होगी IPL की शुरुआत
उद्घाटन समारोह के बाद आज IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो इस सीजन की शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।