IPL 2025: दूसरा कप्तान चोटिल! चोट ने बढ़ाई CSK की मुश्किलें

KNEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने अपने शुरुआती 7 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है, और अब एक और बड़ा झटका सामने आया है — टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मेंटर-कम-लीडर एमएस धोनी चोटिल हो गए हैं।

सीज़न की शुरुआत में ही CSK को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर पूरे सीज़न से बाहर हो गए। ऐसे में एक बार फिर टीम की बागडोर थामने के लिए एमएस धोनी को मैदान पर उतरना पड़ा। हालांकि धोनी ने कप्तानी में शानदार जीत दिलाकर अपनी मौजूदगी का लोहा मनवाया, लेकिन मैच के बाद जो वीडियो सामने आया, उसने फैंस की चिंता को और गहरा कर दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए 30वें मुकाबले में धोनी ने अंतिम ओवर में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। लेकिन जीत के बाद जब धोनी टीम होटल लौटे, तो वह लंगड़ाते हुए नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। मैच के आखिरी ओवर में भी धोनी को थोड़ी परेशानी में देखा गया था, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी पुरानी चोट फिर से उभर गई है।

गौरतलब है कि 2024 में भी धोनी पूरी तरह फिट नहीं थे। मांसपेशियों में खिंचाव और घुटनों की समस्या के बावजूद उन्होंने मैदान पर उतरना जारी रखा। इससे पहले 1 जून 2023 को उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने की सर्जरी करवाई थी।

धोनी की चोट कितनी गंभीर है, इस पर फिलहाल आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर वह आगामी मुकाबलों से बाहर होते हैं, तो चेन्नई की पहले से डगमगाती नैया और भी मुश्किल में पड़ सकती है। फैंस और फ्रेंचाइज़ी दोनों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि धोनी अगले मैच तक फिट हो पाते हैं या नहीं।

धोनी की चोट की खबर सामने आते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। #GetWellSoonDhoni और #ThalaForCSK ट्रेंड कर रहे हैं। यह साफ है कि चाहे मैदान पर हो या मैदान से बाहर, धोनी का असर अब भी कायम है।

ये भी पढ़ें-  नेशनल हेराल्ड मामले में ED की बड़ी कार्यवाही, सोनिया, राहुल व सैम पित्रोदा के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.