KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से हराया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुआ, और आरसीबी के कप्तान रजता पाटीदार की कप्तानी में टीम ने पूरी तरह से जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि आरसीबी के गेंदबाजों ने एक बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो पहले उनकी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती थी।