ipl 2025: ऋषभ पंत की खराब फॉर्म जारी, पंजाब किंग्स के खिलाफ फिर से नाकामी

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की फॉर्म में सुधार का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। तीसरे मैच में भी पंत ने फिर से निराश किया और नाकामी की हैट्रिक पूरी की। पंजाब किंग्स के खिलाफ पंत सिर्फ 5 गेंदों तक क्रीज पर टिक पाए और मात्र 2 रन ही बना सके। पंजाब किंग्स ने पंत को पावरप्ले के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के जरिए फंसाया और उनकी बल्लेबाजी को जल्दी समाप्त कर दिया।

पंत का यह प्रदर्शन तब आया जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी कर रहे थे। टीम को उम्मीद थी कि पंत क्रीज पर आकर स्थिति को संभालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार रणनीति अपनाई और पंत के सामने ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल को खड़ा कर दिया। पंत को लगातार क्रैंप किया गया और अंततः मैक्सवेल की पांचवीं गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े युजवेंद्र चहल ने आसान कैच लपक लिया।

दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल शुरू होने से पहले पंत ने पंजाब किंग्स का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि पंजाब के पास सबसे बड़ा ऑक्शन पर्स है और उन्हें यह चिंता थी कि कहीं पंजाब उन्हें खरीद न ले। अब जब वे पंजाब के खिलाफ खेले, तो उनकी यह चिंता हकीकत बन गई क्योंकि वे इस टीम के खिलाफ आसानी से आउट हो गए।

पंत को नवंबर में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की भारी बोली के साथ खरीदा था, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। कप्तानी का यह मौका पंत के लिए बड़े दबाव में बदल गया है और उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बन गई है।

क्या पंत अपनी फॉर्म को वापस ला पाएंगे या यह खराब दौर जारी रहेगा? इस सवाल का जवाब अब आईपीएल के अगले मैचों में ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में होगा पेश, जानिए प्रमुख बातें…

About Post Author