IPL 2025: बारिश बनी विलेन, सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ सपना टूटा, दिल्ली की उम्मीदें बरकरार

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना था, जहां आमने-सामने थीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच भारी निराशा लेकर आया, क्योंकि तेज बारिश के चलते मुकाबला पूरा नहीं हो सका और अंततः अंपायरों को मैच रद्द घोषित करना पड़ा। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम इस सीजन से बाहर हो गई, जबकि दिल्ली ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और शुरुआत से ही दिल्ली की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट झटका और पावरप्ले में कुल तीन विकेट लेकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। दिल्ली ने 29 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।

हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41 रन), विप्रज निगम (18 रन) और आशुतोष शर्मा (41 रन) ने पारी को संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। पहली पारी खत्म होते ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश ने मैदान को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। काफी देर तक इंतजार के बावजूद मौसम साफ नहीं हुआ, जिससे अंपायरों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया। नतीजतन, दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटे गए।

इस मुकाबले से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति नाजुक थी। 11 मैचों में सिर्फ 7 अंकों के साथ वे अंकतालिका में 8वें स्थान पर थे। इस मैच को जीतना उनके लिए बेहद जरूरी था, लेकिन बारिश के कारण वह मौका भी हाथ से चला गया। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को इस रद्द मुकाबले से एक अहम अंक मिला, जिससे उनके 11 मैचों के बाद 13 अंक हो गए हैं और वे टॉप-4 की दौड़ में बने हुए हैं।

अब प्लेऑफ की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। दिल्ली को बाकी बचे मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है, जबकि हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर मिली इस हार से उबरने के लिए अब अगला सीजन ही इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें-   युद्ध की तैयारी में भारत! 7 मई को देशभर में होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश