KNEWS DESK- मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आईपीएल की सबसे सफल टीमों में उसका नाम यूं ही नहीं लिया जाता। आईपीएल 2025 की शुरुआत में लगातार हार झेलने वाली इस टीम ने अब जोरदार वापसी करते हुए लगातार छठा मुकाबला जीत लिया है। ताज़ा मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया और खुद प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा लिया।
टॉस हारने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ने धमाकेदार अंदाज़ में की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। रिकल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन और रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन बनाए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 23-23 गेंदों में 48-48 रन जोड़े। मुंबई की इस ऑलराउंड बैटिंग ने राजस्थान की गेंदबाज़ी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। दीपक चाहर ने शुरुआत में वैभव सूर्यवंशी को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा को पवेलियन भेजा।
फिर आए जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने कप्तान रियान पराग और अगली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को आउट कर राजस्थान की कमर तोड़ दी। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही राजस्थान के 5 विकेट गिर चुके थे। राजस्थान की बची-खुची उम्मीदें भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। हार्दिक पंड्या ने शुभम दुबे को आउट किया, जबकि कर्ण शर्मा ने ध्रुव जुरेल, महीश तीक्षणा और कुमार कार्तिकेय जैसे निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को भी चलता कर दिया। अंत में बोल्ट ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर राजस्थान की पारी को 117 रन पर समेट दिया।
इस करारी हार के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गई, जबकि मुंबई इंडियंस ने लगातार छठी जीत के साथ न सिर्फ अपना नेट रन रेट सुधारा, बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना को भी मज़बूत कर लिया है।
ये भी पढ़ें- जमकर चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला, आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम