IPL 2025: KKR बनाम RCB का धमाकेदार आगाज, कोलकाता को लगा पहला झटका

KNEWS DESK –   इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का बहुप्रतीक्षित पहला मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और KKR को बैटिंग के लिए बुलाया।

KKR की सधी हुई शुरुआत

मैच की पहली गेंद से ही KKR के बल्लेबाजों ने सतर्कता के साथ खेलना शुरू किया। हालांकि, शुरुआती ओवरों में RCB के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और केकेआर को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। 4 ओवर के बाद KKR का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है।

टीम के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय मैदान पर मौजूद हैं और उनके साथ विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नरेन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

पहला झटका जल्दी लगा

केकेआर को पहला झटका शुरुआती ओवरों में ही लग गया जब वेंकटेश अय्यर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और आउट हो गए। आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने उन्हें चलता किया।

RCB की गेंदबाजी में धार

RCB की गेंदबाजी शुरुआत में ही दमदार नजर आ रही है। जोश हेजलवुड और यश दयाल की जोड़ी ने KKR के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा भी बीच के ओवरों में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
कप्तान: अजिंक्य रहाणे
खिलाड़ी: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
कप्तान: रजत पाटीदार
खिलाड़ी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.