IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की चोट ने दी टेंशन, करोड़ों खर्च करने के बावजूद इन सितारों का नहीं होगा खेलना

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने वाला है, और इस बार के सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगा। जहां एक ओर फैंस इस लीग का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी जिन पर टीमों ने भारी रकम खर्च की थी, चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस साल के आईपीएल में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर कुल मिलाकर 47 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन उनकी चोट की वजह से ये टी20 लीग के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे।

1. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल आईपीएल के पहले कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। बुमराह को पिछले साल के मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पीठ की चोट लग गई थी, और तब से वह मैदान से बाहर हैं। उनके चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका चयन नहीं हुआ था और अब आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी उनकी अनुपस्थिति का अनुमान जताया जा रहा है।

BCCI Awards: जसप्रीत बुमराह बने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर... महिलाओं में  स्मृति मंधाना को बड़ा सम्मान - Jasprit bumrah bcci men cricketer of the  year sachin tendulkar lifetime ...

2. मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पिछले आईपीएल सीजन में अपनी तेज रफ्तार से सभी का ध्यान खींचा था, लेकिन अब वह चोट से उबरने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह टूर्नामेंट के पहले हिस्से में नहीं खेल पाएंगे। मयंक की चोट ने उनकी टीम के लिए एक बड़ा झटका दिया है।

कौन हैं 21 साल के मयंक यादव... जिनकी रफ्तार देख गब्बर भी चौंके - Who is mayank  yadav new pace bowling sensation in indian cricket ipl 2024 fastest ball  shikhar dhawan lsg

3. लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, फर्ग्यूसन को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब तक उनकी फिटनेस की स्थिति पर कोई स्पष्ट अपडेट नहीं आया है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2025 में शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन ने रफ्तार से बरपाया कहर, फेंकी IPL 2023 सीजन की सबसे तेज  गेंद, स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान - Lockie ferguson bolwed fastest ball 154  1 kmp ipl 2023 surpasses

4. मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी, और वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती हिस्से में उनके खेलने पर संदेह जताया जा रहा है।

Mitchell Marsh के नाम जुड़ी खास उपलब्धि, T20I में यह मुकाम हासिल करने वाले  बने दुनिया के पहले खिलाड़ी - Mitchell Marsh became first Player who  finished T20I series with equal average

5. जॉश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी, और वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। इस स्थिति में, यह तय नहीं है कि वह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खेल पाएंगे या नहीं।

जोश हेजलवुड आईपीएल 2025 से बाहर? अगर चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज  बाहर होते हैं तो आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण | cricket.one - OneCricket

आईपीएल 2025 के सीजन के लिए कुछ बड़े सितारे अपनी चोटों के कारण पहले ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों के बिना टीमों को शुरुआत में मुकाबलों का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनकी तैयारियों पर असर पड़ सकता है। फैंस को इन खिलाड़ियों की वापसी का इंतजार रहेगा, लेकिन फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि कब तक ये खिलाड़ी अपने-अपने टीमों के साथ मैदान में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें-   पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक- 155 बंधक छुड़ाए गए, कई जिंदगियां अभी भी कैद में

About Post Author