IPL 2025: नए कप्तान के साथ कितना कमाल करेगी RCB? बेंगलुरु को चैंपियन बना सकती है ये प्लेइंग-11…

KNEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन फिर से शुरू हो चुका है, और एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस अपनी टीम की पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु के जुझारू फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए उमड़ेंगे, और इस बार भी उम्मीद यही होगी कि अपनी घरेलू मैदान पर टीम उस किले को बना सके, जहां वह हमेशा से असफल रही है। इस सीजन में टीम की कमान नए कप्तान रजत पाटीदार के हाथों में है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी प्लेइंग-11 में किस खिलाड़ी को मौका देते हैं।

RCB ने पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी। इस बार टीम ने अपने कप्तान में बदलाव किया है। पिछले तीन में से दो सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले कप्तान फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया गया, और उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया गया है। पिछले तीन सीज़न में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पाटीदार ने RCB में अपनी एक खास पहचान बनाई है, लेकिन कप्तान के रूप में उनकी चुनौती काफी बड़ी होगी। RCB के पिछले कप्तान भी सफलता की तलाश में रहते हुए आलोचनाओं का सामना करते रहे हैं, और अब रजत पाटीदार के लिए भी यह कांटों से भरा रास्ता साबित हो सकता है।

RCB ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए हैं। फाफ डुप्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों को भी रिलीज किया गया। इन खिलाड़ियों की कमी को भरने के लिए टीम ने लियम लिविंगस्टन और भुवनेश्वर कुमार जैसे सितारों को अपनी टीम में शामिल किया है। भुवनेश्वर कुमार एक बेहतरीन सौदा साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह अपनी कड़ी गेंदबाजी और अनुभव से टीम को मजबूत कर सकते हैं। हालांकि, लियम लिविंगस्टन की स्थिति थोड़ी संदेहपूर्ण है, क्योंकि वह ग्लेन मैक्सवेल जितना प्रभावी साबित होंगे, यह कहना मुश्किल है। मैक्सवेल ने पिछले सीज़न में अपनी आलराउंड प्रदर्शन से कई मैचों में RCB को जीत दिलाई थी, और लिविंगस्टन से ऐसी ही उम्मीदें हैं, लेकिन वह उस स्तर का प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें-   भ्रष्टाचार के ऊपर योगी का कड़ा प्रहार, भ्रष्टाचार किया तो पूरा परिवार……

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.