KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमजोर कड़ी फिर से सामने आ गई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 मार्च को खेले गए मुकाबले में CSK एक बार फिर से 180 से ज्यादा रन के लक्ष्य को चेज करने में विफल रही। यह हार न केवल टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भी चिंताएं बढ़ा देती है।
यह कमजोरी पहली बार तब दिखाई दी जब एमएस धोनी टीम के कप्तान थे। IPL 2020 से लेकर अब तक, CSK का रिकॉर्ड 180+ रन के टारगेट चेज करने में काफी खराब रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2020 में 217 रन का टारगेट दिया गया था, लेकिन CSK उसे हासिल नहीं कर पाई। इसी तरह IPL 2022 में पंजाब किंग्स ने दो बार CSK को 180+ रन का टारगेट दिया और दोनों बार जीत हासिल की।
IPL 2023 में CSK ने खिताब जीता, लेकिन उस सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2023 रन का टारगेट चेज करने में टीम विफल रही। जब से ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बने हैं, तब से इस कमजोरी में कोई खास सुधार नहीं दिखा है। IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 232 रन और RCB के खिलाफ 224 रन का टारगेट चेज करने में भी टीम असफल रही।
अब IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK को 183 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम चेज नहीं कर पाई। RCB के खिलाफ 197 रन का टारगेट भी हासिल नहीं हुआ। यह लगातार हार CSK के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, खासकर जब बड़ी टीमों के खिलाफ उच्च स्कोर चेज करने की बात आती है।
CSK को अब अपनी बल्लेबाजी और रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। टीम के स्टार खिलाड़ी जैसे फाफ डुप्लेसिस, शेन वाटसन, और रुतुराज गायकवाड़ को आगे आकर जिम्मेदारी निभानी होगी। साथ ही, टीम मैनेजमेंट को भी इस कमजोरी को दूर करने के लिए नए उपाय ढूंढने होंगे।