KNEWS DESK- आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, और सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास यह सुनहरा मौका है कि वे आईपीएल खिताब के 18 साल के लंबे सूखे को समाप्त करें। लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले RCB को एक बड़ी चिंता सता रही है — उनके स्टार बल्लेबाज टिम डेविड की फिटनेस। ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर टिम डेविड, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और डेथ ओवर में रन बनाने की क्षमता के लिए मशहूर हैं, पिछले दो मुकाबलों से हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में RCB ने पंजाब किंग्स को क्वालिफायर 1 में मात देकर फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में डेविड की मौजूदगी टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
फाइनल से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टिम डेविड की उपलब्धता को लेकर ताजा अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “अभी तक हमें टिम डेविड की स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। मेडिकल टीम लगातार उनकी रिकवरी पर नजर रखे हुए है। आज शाम तक हमें उनकी फिटनेस को लेकर अंतिम अपडेट मिल जाएगा।”
टिम डेविड का यह पहला आईपीएल सीजन RCB के साथ है, और उन्होंने 3 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के बाद टीम में अपनी उपयोगिता साबित की है। उन्होंने इस सीजन में 12 मैचों में 187 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 185.14 रहा है। बीच के ओवर्स में उनके बड़े शॉट्स और लोअर मिडल ऑर्डर में रन बनाने की क्षमता ने RCB को कई बार संकट से बाहर निकाला है। उन्होंने इस सीजन में एक अर्धशतक भी लगाया है।
अगर टिम डेविड फाइनल में नहीं खेलते हैं, तो RCB को अपनी बैटिंग लाइन-अप में बड़ा बदलाव करना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी से टीम की फिनिशिंग पावर कमजोर पड़ सकती है, जो पंजाब जैसी मजबूत बॉलिंग यूनिट के खिलाफ नुकसानदेह साबित हो सकता है।
RCB के फैंस और मैनेजमेंट अब टिम डेविड की फिटनेस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर वह फिट घोषित होते हैं, तो यह RCB के लिए एक बड़ा मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी। वहीं, उनकी अनुपस्थिति फाइनल की तस्वीर को पूरी तरह बदल सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB अपने स्टार खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर पाती है या नहीं, और क्या 18 साल का इंतजार आखिरकार खत्म होगा।
ये भी पढ़ें- सुर्खियों में है इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नाबालिग बेटी, जानिए क्या है वजह?