KNEWS DESK- सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है, लेकिन अब उनकी सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। दिल्ली के गढ़ विजाग में खेले जाने वाले इस मुकाबले में SRH पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। हालांकि, एक बड़ा सवाल है—क्या SRH जीत पाएगा जब वे 11.75 करोड़ के झटके से बचेंगे?
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो SRH के लिए एक बड़ी सिरदर्द बन सकता है। स्टार्क के सामने SRH के दो प्रमुख बल्लेबाज—ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की हालत हमेशा कमजोर रही है। यह वही खिलाड़ी हैं जिनकी कमजोरियों का फायदा दिल्ली कैपिटल्स के स्टार्क उठाने के लिए तैयार हैं।
IPL 2024 में मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए SRH के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। क्वालिफायर 1 में उन्होंने ट्रेविस हेड को खाता खोलने से पहले ही डगआउट भेज दिया था। फाइनल में फिर से SRH का सामना KKR से हुआ, तो स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को सिर्फ 5 गेंदों में ही पवेलियन भेज दिया था, जिससे SRH की बल्लेबाजी बुरी तरह दबाव में आ गई थी।
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो मिचेल स्टार्क के खिलाफ ट्रेविस हेड की हालत बेहद खराब रही है। स्टार्क के खिलाफ हेड ने अब तक 7 पारियों में 29 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 8 रन बनाए हैं। इस दौरान हेड ने एक भी बाउंड्री नहीं मारी है, जिससे यह साबित होता है कि स्टार्क के आगे हेड का स्कोर करना बेहद मुश्किल रहा है।
वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी स्टार्क के खिलाफ काफी परेशानी झेली है। स्टार्क ने उन्हें 7 पारियों में 5 बार आउट किया है, जिसमें 4 बार क्लीन बोल्ड और एक बार विकेट के पीछे कैच आउट किया गया है।
SRH को इस मैच में जीत के लिए स्टार्क के खिलाफ अपनी कमजोरियों को पार करना होगा। बल्लेबाजी लाइनअप में बदलाव और दबाव का सामना करने की मानसिकता के साथ उन्हें स्टार्क की गेंदबाजी का मुकाबला करना होगा। इसके अलावा, उन्हें अपनी फील्डिंग और रन-रेट को लेकर भी सतर्क रहना होगा ताकि दिल्ली कैपिटल्स पर दबाव बनाया जा सके।
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क का खौफ है, लेकिन क्या SRH अपनी कमजोरियों पर काबू पा सकेगा? यह सवाल आने वाले मैच का सबसे बड़ा रोमांच होगा। अब देखना यह है कि क्या SRH स्टार्क के जाल से बचकर जीत हासिल कर पाता है या फिर दिल्ली कैपिटल्स के इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का जादू जारी रहता है।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी के किये दर्शन