KNEWS DESK- IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ सीएसके को 17 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी से शिकस्त मिली। हालांकि, इस हार से ज्यादा चर्चा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बयान को लेकर हो रही है, जिस पर फैंस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की हार को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि, “मुझे खुशी है कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे और अंत में स्कोर सिर्फ 50 रन का था।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस को यह बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे हार को हल्के में लेने वाला करार दिया।
मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने हार की वजहों पर चर्चा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर ठीक था। बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से हमें हार झेलनी पड़ी। जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो थोड़ा ज्यादा वक्त मिलता है, लेकिन अगर टारगेट 20 रन ज्यादा हो, तो पावरप्ले में अलग तरह से खेलना पड़ता है।”
गायकवाड़ ने आगे कहा, “पिच धीमी और चिपचिपी हो गई थी, जिससे नई गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आ रही थी। जब आपको पता हो कि लक्ष्य से 20 रन ज्यादा बनाने हैं, तो आपको तेजी से खेलना पड़ता है। लेकिन अंत में हम बड़े अंतर से नहीं हारे, यह सिर्फ 50 रन का अंतर था। अब हमें गुवाहाटी के लिए लंबी यात्रा करनी है और मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। हमें यह देखना होगा कि किन चीजों में सुधार किया जा सकता है, खासकर फील्डिंग में।”
इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। आरसीबी के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और सीएसके के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से हार गई।
गायकवाड़ के बयान पर सीएसके के फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें हार को हल्के में लेने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का कहना है कि टीम के कप्तान को हार को गंभीरता से लेना चाहिए और बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए। अब देखना होगा कि सीएसके अगले मुकाबलों में कैसी वापसी करती है और क्या ऋतुराज गायकवाड़ अपनी कप्तानी से टीम को जीत की राह पर ला पाते हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रोमांचक मुकाबला शुरू