आईपीएल 2024: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली 89 रनों की दमदार पारी

KNEWS DESK- गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते गुरुवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 17वां मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दो बॉल रहते गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली। गिल भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम के लिए बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला। जीटी के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पीबीकेएस ने आखिरी दो बॉल रहते सात विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला। पीबीकेएस ने अच्छी शुरुआत की और पहले ओवर में 12 रन बनाए लेकिन दूसरे ओवर में उमेश यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर पंजाब के कप्तान शिखर धवन तो चलता किया।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI)-

शिखर धवन (C), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (WK), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग XI)-

रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल (C), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।

ये भी पढ़ें-   दिल्ली: कांग्रेस आज जारी करेगी अपना घोषणापत्र, पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर होगा फोकस

About Post Author