KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें एलएसजी ने सीएसके को 8 विकेट से हरा दिया। 177 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने दो विकट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
लखनऊ की तरफ से कप्तानी पारी खेलते हुए के. एल. राहुल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने लखनऊ को जीतने के लिए 177 रनों का टारगेट दिया। सीएसके ने छह विकेट खोकर 176 रन बनाए, जिसमें रवींद्र जडेजा ने शानदार नाबाद 57 रन बनाए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने नौ गेंदों पर 28 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन)-
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई जारी, दो आरोपियों से 35 लीटर महुआ शराब जब्त कर भेजा जेल