KNEWS DESK- कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 मैच में मुंबई इंडियंस पर 18 रन की जीत के साथ आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली। एमआई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और 16 ओवर के मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने सात विकेट पर 157 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों में 42 रन बनाए। नितीश राणा ने 23 गेंदों में 33 रन और आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए।
जवाब में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के कुछ विकेट लेने वाले किफायती गेंदबाजी के कारण एमआई आठ विकेट पर 139 रन ही बना पाई। चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए। एमआई के लिए, इशान किशन ने 22 गेंदों में 40 रन बनाकर तेज शुरुआत की। तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं पाए।
जीत के साथ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर आईपीएल 2024 की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग -11
कोलकाता की प्लेइंग-11
श्रेयस अय्यर, फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्र रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क वरुण चक्रवर्ती, हार्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट- सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट- रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कार्तिकेय सिंह।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 12 मई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा